Imam Shadiq As: seandainya Zaman itu aku alami maka seluruh hari dalam hidupku akan berkhidmat kepadanya (Imam Mahdi As
ज़हूर या शुभआरम्भ

ज़हूर या शुभआरम्भ

अगर हम कहें कि ज़हूर का आरम्भ पूर्णता का आरम्भ है तो ऐसे लोगों (जिन लोगों को ऊपर बयान किया गया है।) को विश्वास कराना बहुत कठिन होगा। क्योंकि वह इस बात पर विश्वास नहीं कर सकते कि ज़हूर का आरम्भ उन्नति व प्रगति का आरम्भ है ।

इस प्रश्न का उत्तर देने के लिए इस बात का बयान करना ज़रूरी हैः जो इस ग़लत बात को मानते हैं उसका कारण यह कि वह लोग इस बात को समझ ही नहीं सके कि ज़हूर का ज़माना उन्नति और प्रगति का ज़माना है। क्योंकि वह लोग आज के ज़माने को ही सबसे तरक़्क़ी का ज़माना समझते हैं। और इस ज़माने से ज़्यादा वह किसी भी ज़माने को इतना तरक़्की का ज़माना नहीं समझते।

हम यहाँ पर दो नुक्ता बयान करेंगेः

1. ऐसे लोग इस ज़माने को ही सबसे तरक़्क़ी का ज़माना समझते हैं इसलिए वह इसी ज़माने को सवीकार करते हैं और इसके आगे वह कुछ समझना ही नहीं चाहते।

2. ऐस लोग भविष्य में आने वाले समय के बारे में कुछ नहीं जानते हैं, इसीलिए वह यह कहते हैं कि अब कोई भी चीज़ अविष्कार के लिए बाक़ी नहीं बची हैं।

 

 

 

 

 

    Mengunjungi : 2424
    Pengunjung hari ini : 0
    Total Pengunjung : 293341
    Total Pengunjung : 149470555
    Total Pengunjung : 103568706