Imam Shadiq As: seandainya Zaman itu aku alami maka seluruh hari dalam hidupku akan berkhidmat kepadanya (Imam Mahdi As
हमारे बारे में

 

www.almonji.comजो आयतुल्लाह मुर्तज़ा मुजतहेदी सीसतानी की अपनी साइट है, जिसको 15 शाबान को तमाम लोगों के इस्तेमाल के लिए लॉन्च किया गया है।

इस साइट से लाभ उठाने के लिए कुछ बातों को ध्यान में रखना बहुत ज़रूरी हैः

1. इस साइट पर जो भी किताब, निबंध वगैरह पाए जाते हैं वो तमाम लोगों के इस्तेमाल के लिए हैं, मगर इस की शर्त यह है कि उसमें किसी भी तरह का परिवर्तन नहीं होना चाहिए।

2. वो किताबें या निबंध जो इस साइट पर पाए जाते हैं उनको छापने की अनुमति सबको दी जाती है मगर उसकी शर्त यह है कि किताबों के नाम और उसके लिखने वाले के नाम में कोई परिवर्तन नहीं होना चाहिए, सब कुछ जैसा है वैसा ही होना चाहिए बग़ैर किसी परिवर्तन के।

3. pdf  फ़ाइल होने के कारण किताबों को प्रकाशित करना आसान है। इसीलिए हमने भी इस साइट पर सारी किताबें pdf फ़ाइल बना कर ही अपलोड की हैं।

4. इस साइट पर दी गयीं सारी किताबों का तर्जुमा और उन्हें दुसरी ज़बानों में प्रकाशित करने की सभी लोगों को इजाज़त हैं। मगर उसकी शरत यह है कि उसमें किसी भी तरह का कोई परिवर्तन ना किया जाए।

5. आम जनता की सहूलत को ध्यान में रख कर कुछ ऐसी किताबें भी इस साइट पर अपलोड की गई हैं जिनको मोबाइल में भी लोड किया जा सकता है।

अलमुंजी साइट इस्तेमाल के लिए तैय्यार है।

www.almonji.com

 

 

 

Mengunjungi : 20438
Pengunjung hari ini : 160822
Total Pengunjung : 267952
Total Pengunjung : 153069137
Total Pengunjung : 108671299