Imam Shadiq As: seandainya Zaman itu aku alami maka seluruh hari dalam hidupku akan berkhidmat kepadanya (Imam Mahdi As
किताबे “ सहीफये मेहदिया ” इमाम-ए-ज़माना

किताबे “ सहीफये मेहदिया ” इमाम-ए-ज़माना (अज्जलल्लाहु फरजहुश्शरीफ) के परिचय के लिए महत्वपूर्ण किताब है ।

इमाम-ए-मेहदी अलैहिस्सलाम के बारे में बहुत सी किताबें लिखी गई हैं जैसे नीचे लिखी जाने वाली किताबे इमाम-ए-ज़माना अलैहिस्सलाम के बारे में है:

  1. कमालुद्दीन :  स्वर्गीय शैख़ सदूक़ ने इस किताब को इमाम-ए-ज़माना अलैहिस्सलाम के हुक्म से लिखी थी।
  2. मिकयालुल मकारिम फी फवाये द्दिदुआ लिलक़ाएम : अज्जलल्लाहु फरजहुश्शरीफ इस किताब को भी स्वर्गीय मौलाना जनाब आयतुल्लाह सय्यद मोहम्मद तक़ी इस्फहानी ने सपने मे इमाम-ए-ज़माना अज्जलल्लाहु फरजहुश्शरीफ के हुकुम पर लिखी थी।
  3. सहीफये मेहदीया : यह किताब प्रार्थना (दुआ) नमाज़ और ज़ियारात की किताब है और इसमें वह ज़ियारात है जो इमाम-ए-ज़माना अज्जलल्लाहु फरजहुश्शरीफ से नक़्ल है, या फिर आप के बारे में हैं।

इस किताब को आज के ज़माने कि अच्छी किताबो मे से एक कह सकते है कि जो बेमिसाल है।

इस किताब को अलमास बुक डिपो ने तेरहवी बार छापा है।

इमाम-ए-ज़माना से मोहब्बत करने वाले इस किताब को  इस साइट पर पढ़ सकते हैं:

 

www. monj.blagfa.com

Mengunjungi : 4541
Pengunjung hari ini : 151461
Total Pengunjung : 279787
Total Pengunjung : 158581168
Total Pengunjung : 117750124