Imam sadIiq: IF I Percieve his time I will serve him in all of my life days
कहकशाँ (Galaxy)

कहकशाँ (Galaxy)

ज़मीन एक ग्रह है कि दूसरे ग्रहों की तरह सूरज के इर्द-गिर्द चक्कर लगाती है। उसका आकार 12750 किमि है, और वह सूरज से 150 मिलियन किमि दूर है। और अब तक 9 ग्रहों के बारे में जानकारी प्राप्त हो सकी है। सूरज और बाक़ी सारे ग्रह मिलकर सोलर सिस्टम बनाते हैं। सारे ग्रह सूरज के सिस्टम में ही चलते है और अपने-अपने सेंटर पर घूमते रहते हैं। सारे ग्रह सूरज से ही रौशनी और गर्मी प्राप्त करते हैं । सूरज ज़मीन से एक मिलियन बड़ा है। सूरज, कहकशाँ का एक छोटा सा भाग है कि जो 800 हज़ार किमि प्रति घंटा की रफ़्तार से 230 मिलियन वर्ष में एक बार इस कहकशाँ के इर्द-गिर्द चक्कर लगाता है। कहकशाँ कई अरब तारों से मिलकर बनती है जिसमें से एक सूरज है, कि जो पीला तारा है। (3)

यह कहकशाँ करोड़ों और अरबों के मोकाबले में एक छोटे से बादल की तरह है। और यह कहकशाँ वैसी ही हैं जैसे कि समुंदर के किनारे बिखरी हुई रेत के कण।(4)

 


(3) शगुफ़तहाए काविशे जहानः 230

(4) दो हज़ार दानिशमंद दर जुसतुजूए ख़ुदाः 13

 

    Visit : 2399
    Today’s viewers : 59834
    Yesterday’s viewers : 293667
    Total viewers : 146231056
    Total viewers : 100473447