امام صادق علیه السلام : اگر من زمان او (حضرت مهدی علیه السلام ) را درک کنم ، در تمام زندگی و حیاتم به او خدمت می کنم.
एटमिक हथियारों के अलावा दूसरे हानिकारक अविष्कार

एटमिक हथियारों के अलावा दूसरे हानिकारक अविष्कार

ऐसा नहीं है कि सिर्फ़ एटमिक हथियार ही हानिकारक हैं बलकि कीमीयाई (केमेस्टिक) चीज़ें भी हानिकारक हैं। जैसा कि अमेरिका के वैज्ञानिकों ने इस बात का पता लगाया है कि एक्स नाम कि किरणें ऐसी है कि जो एटम बम कि किरणों से बीस गुना ज़्यादा ख़तरनाक हैं। इसी तरह कीमिया से बनने वाली दवायें कि जिनको हम बड़ी आसानी से मेडिकल स्टोर से ख़रीदते हैं उनसे भी ख़तरा है। वह चाहे जैसी भी किरणें हों उनका असर गर्भ पर ज़रूर पड़ता है। टेलीवीज़न से निकलने वाली किरणें भी इंसानी जीवन को प्रभावित करती हैं। हो सकता हैं कि अभी हम को इस बारे में एहसास ना हो लेकिन कुछ वर्षों के बाद धीरे धीरे हम इस बात को समझ लेंगे।

डा0 राबर्ट विल्सन कि जो अमेरीका के एटमिक एजेंसी के मेम्बअर हैं उनका कहना है कि टेलीवीज़न से निकलने वाली रेज़ बहूत ज़्यादा हानिकारक हैं।

हम अपने उत्तर को विस्तार से बयान करने के लिए, आज के अविष्कार को तीन भाग में तक़सीम करेंगेः

1. हानिकारक और तबाही का कारण बनने वाले अविष्कार।

2. वह अविष्कार जो हानिकारक नहीं हैं मगर उनका समय ख़त्म हो गया है।

3. वह अविष्कार कि जो हनिकारक नहीं हैं, और आज भी समाज उनसे लाभ उठा रहा है।

 

 

 

 

 

    بازدید : 2843
    بازديد امروز : 150374
    بازديد ديروز : 217442
    بازديد کل : 161363550
    بازديد کل : 119329486