हमारा लोगो अपनी वेबसाइट या वेबलॉग में रखने के लिए निम्न लिखित कोड कापी करें और अपनी वेबसाइट या वेबलॉग में रखें
आसमानो तक पहुँच

आसमानो तक पहुँच

अहलेबैत अलैहेमुस्सलाम की हुकूमत का बनना, और इमाम--ज़माना अज्जलल्लाहु फरजहुश्शरीफ की महान शक्ति का ज़हूर, ना सिर्फ़ दुनिया के तमाम नेक लोगों को अपनी तरफ़ आकर्षित करता है बल्कि उस बा बरकत दिन के बारे में बात करने से भी दिलों में उस दिन को देखने का शौक़ पैदा होता है कि जल्द से जल्द वह बा बरकत ज़माना आ जाए। ज़हूर के बा बरकत ज़माने में एक यह भी है कि ज़हूर के ज़माने में लोग आसमान तक पहुँच जाएँगे और अंतरिक्ष में यात्रा करेंगे और सब ग्रहों पर सैर करेंगे। आसमानो में उड़ना, ग्रहों पर सैर करना और कहकशाओं पर घूमना इंसान की पुरानी इच्छा है।

जैसा कि हम जानते हैं कि हमारी दुनिया और फ़रिश्तों की दुनिया अलग है। मगर ज़हूर के बा बरकत ज़माने में इसांन वहाँ भी आसानी से पहुँच सकेगा और वहाँ की भी सैर कर सकेगा। वह लोग ख़ुश नसीब हैं कि जो ज़हूर के बा बरकत ज़माने को देख सकेंगे और उस ज़माने की नेमतों से लाभ उठा सकेंगे। और उस बा बरकत ज़माने में जीवन गुज़ारेंगे। और इस अंधेरी दुनिया से पुर नूर दुनिया तक पहुँच जाएँगे।

 

 

    यात्रा : 3016
    आज के साइट प्रयोगकर्ता : 19332
    कल के साइट प्रयोगकर्ता : 239619
    कुल ख़ोज : 169039068
    कुल ख़ोज : 124254291