Imam Shadiq As: seandainya Zaman itu aku alami maka seluruh hari dalam hidupku akan berkhidmat kepadanya (Imam Mahdi As
एक आम इंसान और आश्चर्यजनक दिमाग़

एक आम इंसान और आश्चर्यजनक दिमाग़

तारीख़ को पढ़ने से इस उत्तर के प्रश्न में कोई कठिनाई नहीं होगी और इसका उत्तर देना बहुत ही आसान होगा, कि ग़ैब से सहायता, तारीख़ में होने वाले आश्चर्यजनक वाक़ेआत और घटनाएँ ऐसे लोगों के लिए ठोस उत्तर है।

तारीख़ के दुष्ट लोगों को अश्चर्य में डालने वाली घटनाएँ बहुत ज़्यादा हैं। अतः हम अस्ल बहस की तरफ़ वापिस आते हैं कि जिसको ज़हूर के ज़माने में पूर्ण बुद्धी कहा गया है।

हम इस बारे में यह कहेंगे कि इसांन सीमित दिमाग़ से किस तरह इतनी आश्चर्यजनक घटनाओं को समझ सकता है और किस तरह आशचर्यजनक शक्तियों का मालिक हो सकता है ?

इस प्रश्न का उत्तर देने से पहले हम इस स्थान पर एक आशचर्यजनक व्यक्ति का वाक़ेआ बयान करेंगे कि जिसके दिमाग़ में परिवर्तन होने के कारण वह आशचर्यजनक शक्तियोँ का मालिक बन गया। अगरचे हम को ऐसे वाक़ेआत बयान करने की आवश्यकता नहीं है लेकिन हम ऐसे वाक़ेआत पर कुर्बानी देने वाले लोगों को, सजाझ को समझाने के लिए बयान कर रहे हैं।

हॉँण्लैड के पीटर हॉरकस को दुनिया का आशचर्यजनक व्यक्ति और रॉडार कहा गया है। इस लिए कि वह उन पाँच शक्तियोँ के आलावा कि जो हर इंसान में पायी जाती हैं एक और छठी शक्ति का भी मालिक था। वह लोगों के दिमाग़ में पायी जाने वाली बातों को पढ़ सकता था और यह भी बता सकता था की इस समय वह क्या सोच रहा है। पीटर हॉरकस की बातें दुनिया के कोने-कोने में होने लगीं और वह दुनिया के कोने-कोने में प्रसिध्द हो गया। उसके साथ ना सिर्फ़ इंसान बल्कि दुनिया की बेज़बान और बेजान वस्तुएँ भी बात करती वह अपनी छठी शक्ति की सहायता से अतीत की घटनाएँ और अतीत में गुज़रे हुए लोगों के बारे में भी ख़बर देता था ।

वह दुनिया के भविष्य और लोगों के भविष्य के बारे में आश्चर्यजनक बातें भी बताता था कि जो हमेशा सही होती थी।

पीटर हॉरकस पर परीक्षण करने वाले सब डॉक्टरों और मनोवैज्ञानिकों ने भी इस बात की पुष्टि की थी कि पीटर एक अलग तरह की शक्ति का मालिक है। अब तक दुनिया की 16 मुल्कों की पुलिस पीटर की सहायता से जुर्म की अलग-अलग घटनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करके उसको खतम कर चुकी है और अब उसके पास विश्वस्तरीय कार्ड भी है।

 

 

    Mengunjungi : 4114
    Pengunjung hari ini : 0
    Total Pengunjung : 272043
    Total Pengunjung : 148836079
    Total Pengunjung : 102320746