امام صادق فیق پوسی کسل بیونید پقری ناکهوےنمنرونه تهوک نارےنری ژهیوگنگ مه کهوی فیق پوے چوکی بیک پاٍ
रॉडार के नाम से प्रोग्राम

रॉडार के नाम से प्रोग्राम

पीटर बहुत जल्द ही हॉलैण्ड, फ़्रांस, और यूरोप में प्रसिद्ध हो गया। आज पीटर अमेरिका का नागरिक है। जो टेलीवीज़न पर रॉडार के नाम से एक प्रोग्राम चला रहा है।

इस प्रोग्राम में वह टेलीवीज़न पर बैठा रहता है और देखने वाले सैंकड़ों किलो मीटर की दूरी पर बैठे हुए उससे प्रश्न करते हैं वह उन लोगों को देखे और पहचाने बिना ही सैंकड़ों किलो मीटर की दुरी से उसके प्रश्न का उत्तर देता है। और उनके भूतकाल और भविष्य के बारे में ख़बर देता है।

वह ख़ुद भी कहता है कि उसका लक्ष्य ऐसे लोगों की सहायता करना है जिनको उसकी आवश्यकता है। जैसे कि मैं चाहता हूँ कि लोगों के कार्यों में मैं उसकी सहायता करूं या खोए हुए बच्चों की खोज करूं।

पीटर ने हजारों खोए हुए लोगों की खोज की है। पुलिस को सैंकड़ों चोरी के बारे में भविष्यवाणी की है। सैंकड़ों कानों का पता लगाया है। कई बार चोरों और हत्यारों को पकड़वाने में पुलिस की सहायत भी की । मगर वह अपने खुद के कार्यों में और जुए में अपनी इस छठी हिस (इन्द्रिय) का प्रयोग नहीं करता क्योंकि अगर वह जुआ खेले तो फिर पूरी दुनिया की दौलत जीत सकता है।

वह खुद भी कहता है कि ईश्वर ने लोगों की सहायता के लिए मुझे यह छठी हिस (इन्द्रिय) दी है ना कि माल व दौलत इकठ्ठा करने के लिए।

एक दिन वैनेकोतिन शहर में एक घर में आग लग गयी और आग कैसे लगी इस बात का पता लगाने के लिए हॉलैंण्ड की पुलिस ने पीटर से उसके बारे में सहायता माँगी, क्योंकि पुलिस चार महीने की तहक़ीक़ के बावजूद उस के बारे में कुछ भी पता ना कर सकी।

पीटर ने तुरंत उन्हें बताया कि में एक औरत को देख रहा हूँ कि जो उस घटना वाले स्थान पर अपना एक दस्ताना रखे हुए है और वह अफीम और दूसरे नशीले पदार्थ में लगी हुई है।

पुलिस वालों ने कहा कि उन लोगों ने वहाँ कोई दस्ताना नहीं देखा था। उस समय पुलिस ने जब दोबारा वहाँ खोज बीन की तो उसको एक दस्ताना मिल गया। यह दस्ताना पैरिस की एक दुकान से ख़रीदा गया था, उसके मालिक को खोजना बहुत कठिन था। मगर पीटर ने उस औरत की दूसरी विशेषता भी बयान किया कि औरत का पति मर चुका है और वह औरत अफ़ीम पीती है।

जब पीटर के कहने के अनुसार उसको गिरफ़्तार किया गया तो उसने यह स्वीकार किया कि वह अफ़ीमची है और नशीले पदार्थ बेचने के लिए उसने एक दुकान भी किराय पर ली हुई है। इस तरह पीटर की सहायता से पुलिस ने एक स्मगलिंग के गिरोह को पकड़ लिया, और उस घटना के बाद पुलिस ने बाक़ाएदा पीटर का शुक्रिया भी अदा किया।

हम सब छठी इन्द्रिय (हिस) रखते हैं। अमेरिका के प्रसिद्ध उस्ताद, प्रोफ़सर पू हारलीस एक साल से पीटर के बारे में पढ़ रहें हैं। अन्होंने ऐलान किया कि पीटर की छठी हीस (इन्द्रिय) में कोई आशंका नही है कि जो रॉडार की तरह हर चीज़ को जान लेता है । मैं सिर्फ़ इतना जानता हूँ कि उसकी छठी हिस (इन्द्रिय) बहुत ज़्यादा संवेदनशील है, जब वह बीमार, या ग़ुस्सा हो तो उसकी छठी हिस (इन्द्रिय) दुसरी हिस से जल्द प्रभावित हो जाती है ।

इतिहास में दो या तीन और लोग भी भविष्यवाणी करने वाले थे कि जिनके पास भी यही हिस (इन्द्रिय) थी। मगर पीटर वह अकेला इंसान है कि जिसको यह हिस पैदाइशी नहीं बल्कि 32 वर्ष के बाद मिली थी। वह खुद भी कहता है कि सब लोगों के पास छठी हिस होती है और कभी आपको भी यह इत्तेफ़ाक़ हुआ होगा कि घटना से पहले ही उस बात का ज्ञान हो जाता है जैसे कि कभी किसी गाँव में प्रवेश करें तो ऐसा लगता है कि हम वह स्थान पहले कभी देख चुके हैं। मेरे ख़याल के अनुसार इंसान के दिमाग़ में पाँचों हिस (इन्द्रिय) की तरह छठी हिस के लिए भी एक स्थान है और मेरे साथ होने वाली घटना ने उस हिस को उजागर कर दिया।(17)

इस घटना में गिरने और दिमाग़ पर चोट लगने के कारण पीटर में छुपी हुई शक्ति उजागर हो गई ।

उसे ऐसी शक्ति मिल गई कि जो दूसरों के पास नहीं थी। इंसान भी अक़ली तकामुल (बुद्धी पूर्णा) के माध्यम से छिपी हुई शक्तियाँ प्राप्त कर सकता है।

 


(17) हफ़तावार समाचार पत्रः 25 उरदबहिश्त वर्ष 1376

 

دورو ڪريو : 2971
دیرینگنی هلته چس کن : 0
گوندے هلته چس کن : 289031
هلته چس گنگ مه : 163632196
هلته چس گنگ مه : 121288511