Imam sadIiq: IF I Percieve his time I will serve him in all of my life days
दुनिया में संस्कृति

दुनिया में संस्कृति

डा0 सबली का कहना है कि इस संसार में कम से कम सौ बिलियन ग्रह पाए जाते हैं। और उनपर जीवन भी पाया जाता है जो कि हो सकता है कि हम से कई गुना तरक़क़ी याफ़्ता हों। इनके अलावा कुछ दूसरे वैज्ञानिकों ने जैसे, डा0 इन्तेज़ास्ट्रो, कारल सागान, फ़रेंक नें 1961 ई0 में आपस में मुलाक़ात की और उस मुलाक़ात के बाद एक दिल दहला देने वाली बात का ऐलान किया कि इस सौर मण्डल में चालीस से पचास मिलयन ग्रह पाए जाते हैं कि जहाँ के रहने वाले हम से सम्पर्क करने का प्रयास कर रहे हैं। फ़्रॉन्स के एक  वैज्ञानिक ने (जो पहले अमेरिका में अंतरिक्ष के बारे में खोज करने वाली एक कमेटी में था।) ने तीन बार रेडियो पर संदेश सुना था जिसके बारे में यह कहा जाता है कि वे संदेश उन लोगों के हो सकते हैं कि जो दूसरे ग्रहों पर पाए जाते हैं। ऐसा लगता है कि दूसरी दुनिया के लोग भी एक दूसरे से सम्पर्क करने का प्रयास कर रहे हैं। (8)

अब तक इसी तरह से 113 संदेश दूसरी दुनिया के प्राप्त हो चुके हैं। और इस बात में किसी भी तरह का कोई शक नहीं है कि दूसरी दुनिया के लोग भी एक दूसरे से संपर्क करने का प्रयास कर रहे हैं। मगर अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि उस संदेश में क्या कहा गया है क्योंकि उनकी भाषा समझ में नहीं आ सकी है। और यह भी सम्भव है कि वैज्ञानिक और मुल्क की सरकार इस बात को जानती हों मगर उस पर से पर्दा उठाना नहीं चाहती हों। (9)

 


(8) गुमशुदगाने मोसल्लसे बरमूदाः 192

(9) बुशक़ाब परिन्देः 212

 

 

    Visit : 2463
    Today’s viewers : 104295
    Yesterday’s viewers : 301136
    Total viewers : 147927075
    Total viewers : 101321942