Imam sadIiq: IF I Percieve his time I will serve him in all of my life days
एटमिक हथियारों के अलावा दूसरे हानिकारक अविष्कार

एटमिक हथियारों के अलावा दूसरे हानिकारक अविष्कार

ऐसा नहीं है कि सिर्फ़ एटमिक हथियार ही हानिकारक हैं बलकि कीमीयाई (केमेस्टिक) चीज़ें भी हानिकारक हैं। जैसा कि अमेरिका के वैज्ञानिकों ने इस बात का पता लगाया है कि एक्स नाम कि किरणें ऐसी है कि जो एटम बम कि किरणों से बीस गुना ज़्यादा ख़तरनाक हैं। इसी तरह कीमिया से बनने वाली दवायें कि जिनको हम बड़ी आसानी से मेडिकल स्टोर से ख़रीदते हैं उनसे भी ख़तरा है। वह चाहे जैसी भी किरणें हों उनका असर गर्भ पर ज़रूर पड़ता है। टेलीवीज़न से निकलने वाली किरणें भी इंसानी जीवन को प्रभावित करती हैं। हो सकता हैं कि अभी हम को इस बारे में एहसास ना हो लेकिन कुछ वर्षों के बाद धीरे धीरे हम इस बात को समझ लेंगे।

डा0 राबर्ट विल्सन कि जो अमेरीका के एटमिक एजेंसी के मेम्बअर हैं उनका कहना है कि टेलीवीज़न से निकलने वाली रेज़ बहूत ज़्यादा हानिकारक हैं।

हम अपने उत्तर को विस्तार से बयान करने के लिए, आज के अविष्कार को तीन भाग में तक़सीम करेंगेः

1. हानिकारक और तबाही का कारण बनने वाले अविष्कार।

2. वह अविष्कार जो हानिकारक नहीं हैं मगर उनका समय ख़त्म हो गया है।

3. वह अविष्कार कि जो हनिकारक नहीं हैं, और आज भी समाज उनसे लाभ उठा रहा है।

 

 

 

 

 

    Visit : 3235
    Today’s viewers : 92458
    Yesterday’s viewers : 249793
    Total viewers : 172055867
    Total viewers : 126319596