पहले प्रकार का अविष्कार
पहले प्रकार का अविष्कार
यह बात साफ़ है कि इमाम-ए-ज़माना अज्जलल्लाहु फरजहुश्शरीफ के सांसारिक और न्यायिक राज्य में एसी चीज़े कि जो हानिकारक हैं, जंगी हथियार, और वह चीज़े कि जो इंसान की तबाही और बर्बादी का कारण बन सकती हैं वह सब नीस्तो नाबूद हो जाएँगी। इस आधार पर यह नतीजा निकलता है कि इमाम-ए-ज़माना अज्जलल्लाहु फरजहुश्शरीफ के न्यायिक राज्य में सिर्फ़ जंगी हथियार ही नहीं बल्कि समाज के लिए जो भी चीज़ें हानिकारक हुई वह सब ख़त्म हो जाएँगी।
इमाम-ए-ज़माना अज्जलल्लाहु फरजहुश्शरीफ उन चीजों को ख़त्म करके इंसानियत को तबाही से बचाएँगे। और इंसानो को उन्नति और प्रगति के रास्ते पर लगाएँगे।
بازدید : 3933
بازديد امروز : 116751
بازديد ديروز : 103604
بازديد کل : 143835484
|